16 जनवरी को रामगढ़ स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर बीकानेर प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन करेंगे रवाना,प्लेटफार्म की लम्बाई बढाने का कार्य हुआ पूरा
रामगढ़,अलवर (राधेश्याम गेरा)
बीकानेर से प्रयागराज वाया जयपुर अलवर मथुरा होते हुए जाने वाली बीकानेर प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन के रामगढ़ में ठहराव की मांग काफी लम्बे समय से चली आ रही थी। जिसे अलवर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा क्षेत्र वासियों की मांग की मांग पर रामगढ़ में एक जनवरी से ठहराव सुनिश्चित करवा दिया। लेकिन स्टेशन पर ट्रेन की लम्बाई अनुसार प्लेटफार्म उपलब्ध ना होने के कारण आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया गया। और विभाग द्वारा प्लेटफार्म की लम्बाई बढाने का कार्य तेजी से शुरू करवा दिया गया ।जो कि अब पूरा हो चुका है।
अब 16 जनवरी को रामगढ़ से मथुरा के लिए जाते वक्त सांयकाल में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रामगढ़ स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।इस दौरान रेलवे विभाग ने डीसीआई पिंकू गौतम को विधायक सुखवंत सिंह को प्रोटोकॉल देने के लिए ड्यूटी लगाई है। यदि किसी कारणवश केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रामगढ़ स्टेशन नहीं पंहुच पाते हैं तो विधायक सुखवंत सिंह द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखा रवाना किया जाएगा।