पटवारियों ने किया कार्य का वहिष्कार, तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन
वैर भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर शनिवार से जिले के तहसील वैर में पटवारियों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवार संघ तहसील अध्यक्ष दौलतराम डागुर के नेतृत्व में कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। पटवार संघ तहसील अध्यक्ष दौलतराम डागुर ने बताया कि जब तक पटवारियों की मांगे पूरी नहीं होंगी। तब तक कार्य का बहिष्कार और धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। डागुर ने बताया- 9 सूत्रीय मांगों में गिरदावरी एप में अपेक्षित संशोधन किया जाए, पटवार संघ सर्वेयर नियुक्ति का विरोध करता है।
1035 पटवार मंडल की वित्तीय स्वीकृति जारी की जाए। लंबित डीपीसी एवं रिव्यू डीपीसी का आयोजन किया जाए। पटवारी से भू अभिलेख निरीक्षक, भू अभिलेख निरीक्षक से एनटीडीआर, एनटीएसपी क्षेत्र की पटवारी से वरिष्ठ पटवारी की रिव्यू डीपीसी एवं डेफर्ड, लिफाफा बंद प्रकरण, 752 नवसृजित भू अभिलेख निरीक्षक के पदों का निर्धारण करवाया जावे, समस्त प्रकार के कार्य ऑनलाइन किए जाते हैं इसलिए प्रत्येक पटवारी के लिए टैबलेट/लैपटॉप में प्रिंटर एवं इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जावे, नायब तहसीलदार से तहसीलदार का पदोन्नति कोटा बढ़ाया जावे, तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक संवर्ग के कोटे का पुनः निर्धारण किया जाए, भू प्रबंधन आयुक्त द्वारा जारी नियम विरुद्ध वरिष्ठता सूची को निरस्त करवाते हुए कंबाइन कैडर की वरिष्ठता सूची जारी करावे, हार्ड ड्यूटी एवं स्टेशनरी बातों में बढ़ोतरी की जाए।