खैरथल क्षेत्र में खूंखार हो रहे आवारा कुत्ते, तीन वर्षीय मासूम बच्ची पर किया हमला, बच्ची की आंख और सिर गंभीर जख्मी
स्वानों के द्वारा नोचने पर बालिका की मौत होने के बाद भी नहीं चेता प्रशासन
अलवर (अनिल गुप्ता) जिला मुख्यालय खैरथल शहर सहित क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। खैरथल के समीप ग्राम किरवारी में करीब 12 दिन पूर्व दिल दहलाने वाली घटना जिसमें एक मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों द्वारा नोचने के बाद हुई मौत के बाद यह दूसरी बड़ी घटना है।
मंगलवार को खैरथल के समीपवर्ती गांव शाहपुर निवासी राहुल खान की तीन वर्षीय मासूम बालिका जानिस्ता को एक आवारा कुत्ते ने बुरी तरह आंख, चेहरे और सिर को नोच लिया। जिससे उसके आंख, चेहरे व सिर पर गम्भीर जख्मी हो गई है। मासूम बच्ची की गंभीर हालत देखते हुए उसे राजकीय सैटेलाइट अस्पताल मैं ले जाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे अलवर किया रैफर कर दिया।
ज्ञात रहे कि एक जनवरी को खैरथल के समीपवर्ती गांव किरवारी की सात वर्षीय इकराना की आवारा कुत्तों के काटने से दर्दनाक मौत हो चुकी है।