मकर संक्रांति पर आसमान में पतंगों का मेलाः उदयपुरवाटी में दान-पुण्य का दौर, गौशाला में गायों को खिलाया हरा चारा
उदयपुरवाटी में मकर संक्रांति का त्योहार उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे दिन आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सजा रहा, जहां पतंगबाजों ने जमकर पेंच लड़ाए। रात में प्रकाश वाली पतंगें और गुब्बारों ने आसमान को और भी खूबसूरत बना दिया।
मौसम के अनुकूल होने के कारण उदयपुरवाटी कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में जोरदार पतंगबाजी देखने को मिली। त्योहार के अवसर पर लोगों ने धार्मिक स्थलों और घरों में दान-पुण्य के कार्य किए। विशेष रूप से गौशाला में जाकर गायों को हरा चारा, गुड़ और दलिया खिलाया गया।
खंडेला के निकट सुजाना गांव में श्री खातली वाले बालाजी महाराज मंदिर में पौषबड़ा प्रसादी का विशेष आयोजन किया गया। समाजसेवी प्रहलाद वर्मा के नेतृत्व में जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों को कंबल, गुड़ और तिल का वितरण किया गया। पूरे दिन दान-पुण्य की गतिविधियां चलती रहीं, जिससे त्योहार की खुशियां दोगुनी हो गईं।
- सुमेर सिंह राव