ईधन में लगी भयंकर आग, तीन घरों का ईंधन जलकर हुआ राख

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन ) कस्बे के मेव मोहल्ले में स्थित पानी की टंकी के पास दोपहर अज्ञात कारणों के चलते बाडे में रखें ईंधन में आग लग गई। आग में बाडो में रखा तीन से अधिक घरों का ईंधन जल कर राख हो गया।
गुरुवार की दोपहर अचानक आग की घटना घटित होने पर मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने आग घटना की सूचना नगर पालिका प्रशासन को दी। आग की सूचना पर तुरंत नगर पालिका प्रशासन के कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे मय पानी का टैंकर साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए तथा लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे के इस्लाम खान आशु खान रूजदार खान आदि का लकड़ी उपले बाडे में रखे हुए थे। यहां से ग्रामीण जरूरत के अनुसार ईंधन घर ले जाकर इस्तेमाल करते थे। दोपहर अचानक ईंधन में आग लग गई।आग लगने से बाडे में रखा सारा ईंधन जलकर खाक हो गया। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया है। लोगों ने बताया कि निकट से ही बिजली की हाइटेंशन तार गुजर रहे है। आशंका है कि बिजली की तारों से निकली ¨चगारी के कारण भी आग की घटना घटित हो सकती है।






