मकर संक्रांति पर तिजारा में गौशाला में विशेष आयोजनः हवन, गोपूजन और भंडारे का कार्यक्रम; गौसेवकों के लिए नए आवास का उद्घाटन
तिजारा (मुकेश कुमार)
तिजारा स्थित श्री मोनी बाबा गौशाला एवं आश्रम सूरजमुखी में मकर संक्रांति का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हवन, गोपूजन, गुरु पूजन, भक्ति भजन कीर्तन और भंडारे का विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रातःकाल से ही भक्तों का आना-जाना लगा रहा। श्रद्धालुओं ने गोवंश के लिए दलिया, गुड़, हरा चारा और गाजर का दान किया। जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने अपने संबोधन में कहा कि गौ सेवा हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है जो आदिकाल से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति, शिक्षा और जीवन शैली के बल पर ही भारत विश्व का नेतृत्व करता रहा है।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण ओमकार दायमा, राजसिंह और सोनू सम्राट की टीम द्वारा प्रस्तुत गौ भक्ति भजन रहे, जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष उम्मेदसिंह भाया, तेजपाल नागर, चौधरी नारायण सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गौसेवकों के लिए भामाशाहों द्वारा निर्मित नए आवास का उद्घाटन भी किया गया, जो गौशाला के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है।