खैरथल महाविद्यालय में साइबर सिक्योरिटी पर आयोजित हुई विशेष कार्यशाला
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चौथे दिन का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत 'उठें समाज के लिए उठें' से हुआ, जिसके बाद युवाओं ने योगाभ्यास और जुम्बा में शारीरिक गतिविधियाँ सम्पन्न की। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने बताया कि विचार सत्र में साइबर थाना प्रभारी अजय सिंह नरूका के नेतृत्व में प्रोग्रामर मनीष गंगावत तथा सूचना सहायक उमेश खत्री ने युवाओं को साइबर सिक्योरिटी पर विशेष जानकारी प्रदान की। उमेश खत्री ने युवाओं को स्किल एनहांसमेन्ट कोर्स के अंतर्गत साइबर सिक्योरिटी के पाठ्यक्रम के अनुसार हैकिंग, फिशिंग, टू वे ऑथेंटिकेशन, डिजिटल अरेस्ट, साइबर क्राइम, आई टी कानून जैसी विविध जानकारियाँ प्रदान कीं। मनीष गंगावत ने साइबर अपराध रोकने में नागरिकों की भूमिका पर व्याख्यान दिया। वहीं साइबर थाना प्रभारी अजय सिंह नरूका ने साइबर क्राइम की रोकथाम और जनता को सहायता प्रदान करने की दिशा में पुलिस की भूमिका के सम्बंध में युवाओं को जानकारी प्रदान की। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने वक्ताओं को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्मृति चिह्न भेंटकर आभार व्यक्त किया। उससे पहले कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कुमार के निर्देशन में श्रमदान सत्र में युवाओं ने नवनिर्मित भवन के परिसर में बगीचे में श्रमदान करते हुए खाद डालकर घास लगाने की तैयारी की। स्वयंसेवक गौरी के अनुसार यह बगीचा महाविद्यालय के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा। सामाजिक सेवा सत्र में युवाओं ने चिह्नित बस्ती में स्वच्छता रैली निकालकर साफ-सफाई रखने का संदेश दिया। सांस्कृतिक सत्र में जानवी खंडेलवाल ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया। सभी गतिविधियों में संकाय सदस्य सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, राजवीर मीणा, विक्रम सिंह, सौम्या बारेठ, प्रभुदयाल आदि सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।