कालन्द्री कॉलेज में शिक्षकों की कमी से छात्रों में आक्रोशः 400 छात्रों की पढ़ाई प्रभावित, परीक्षा नजदीक पर पाठ्यक्रम अधूरा; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सिरोही (रमेश सुथार)
सिरोही जिले के कालन्द्री स्थित राजकीय महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी से गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। विद्या संबल योजना के तहत नियुक्त सहायक आचार्यों को कार्यमुक्त किए जाने से लगभग 400 छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है।
2022 में स्थापित इस महाविद्यालय ने ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा का सुगम विकल्प प्रदान किया था। लेकिन अब शिक्षकों की अनुपलब्धता ने छात्रों के सामने गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है। परीक्षाएं निकट हैं, लेकिन पाठ्यक्रम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।
इस समस्या के समाधान के लिए छात्रों ने जिला कलेक्टर, आयुक्त और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उनकी प्रमुख मांगों में सहायक आचार्यों की तत्काल पुनर्नियुक्ति, विशेष कक्षाओं का आयोजन और दीर्घकालिक शैक्षणिक नीति का निर्माण शामिल है।