सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ी पहलः श्री सीमेंट गोठड़ा में सेमिनार और जागरूकता रैली, यातायात नियमों की पालना पर दिया जोर
झुंझुनूं (सुमेर सिंह राव)
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर श्री सीमेंट गोठड़ा, नवलगढ़ फैक्ट्री में एक महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सीकर के अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में झुंझुनूं के जिला परिवहन अधिकारी डॉ. मक्खन लाल जांगिड़ ने विशेष संबोधन दिया।
डॉ. जांगिड़ ने अपने संबोधन में यातायात नियमों की अनदेखी से होने वाली दुर्घटनाओं के गंभीर परिणामों पर प्रकाश डालते हुए सभी नागरिकों से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक चिराग उमरवाल, श्री सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधक श्री गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए क्षेत्र में एक विशेष रैली का भी आयोजन किया गया। रैली के दौरान वाहनों पर सड़क सुरक्षा से जुड़े पोस्टर लगाए गए और लोगों को यातायात नियमों के महत्व से अवगत कराया गया। जिला परिवहन अधिकारी ने इस अवसर पर विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है और सभी को सड़क पर अनुशासन बनाए रखते हुए सावधानीपूर्वक वाहन चलाना चाहिए।