चारागाह भूमि से अवैध खनन की रोकथाम को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों से सांसद संजना जाटव ने की वार्ता
वैर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) चारागाह भूमि से अवैध खनन की रोकथाम को लेकर चल रहे धरने पर बैठे ग्रामीणों से सांसद संजना जाटव ने वार्ता की वही धरना पर बैठे लोगों ने विधायक बहादुर सिंह कोली के प्रति आक्रोश जताया और पुतला दहन किया।
सांसद संजना जाटव ने कहा की संसदीय क्षेत्र भरतपुर की वैर विधानसभा के गांव भोंडागांव में चारागाह भूमि पर अवैध खनन की रोकथाम के लिए क़रीब एक माह से धरने पर बैठे ग्रामीणों के मध्य पहुंचकर उनसे मुलाकात की और उनके द्वारा दिए गए ज्ञापन में लिखी हुई मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए विश्वास दिलाया।
इस भयंकर सर्दी में ग्रामीण पिछले 1 माह से शांति पूर्वक धरने पर बैठे हुए हैं, पर राज्य सरकार और प्रशासन द्वारा इनकी मांगों पर ध्यान नहीं देना बहुत ही निंदनीय है।