प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डा० जितेन्द्र पहलाज़ानी द्वारा 47 मरीजों की निशुल्क जाँच कर दिया परामर्श

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डा० जितेन्द्र पहलाज़ानी द्वारा आज दिनांक 19 दिसम्बर 2024 बृहस्पतिवार प्रात: 11.00 बजें से दोपहर 3.00 बजे तक सिन्धु भवन, आदर्श कॉलोनी, दाउदपुर, अलवर में 47 मरीजों की कैंसर जाँच एवं परामर्श निःशुल्क दिया गया। शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर तथा पी०एस०ए० जाँच एच०सी०जी० कैंसर हॉस्पिटल, जयपुर द्वारा निःशुल्क की गई। यह शिविर पूज्य सिन्धी पंचायत, अलवर एवं विश्व सिन्धी सेवा संगम के संयुक्त तत्वाधान में लगाया गया ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए पंचायत अध्यक्ष गोविन्द राम मंगलानी ने बताया कि शिविर में विश्व सिन्धी सेवा संगम के अंतर्राष्ट्रीय सचिव सुरेश कुमार थदानी, पूज्य बहिराणा समिति अध्यक्ष बाबा नारीमल, भारतीय सिन्धु सभा के जिला अध्यक्ष तेजू मल रामचन्दानी जिला महामन्त्री सुभाष चंद निहालानी, अलवर रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा कोरजानी, संरक्षक चन्दू मल बोदवानी, मेला कमेटी अध्यक्ष भजन लाल गणेशानी, होमियोपैथिक चिकित्सक डा० संजय चेलानी, डा० नितिन शर्मा, बाबा दयाल दास, इन्द्र सोनी, सुरेश चेलानी, पम्मन दास, राजू चोईथानी, नरेश लेखवानी,गोवर्धन दास, डा० जगदीश चौधरी, कृष्ण कान्त गौड़ सहित सिन्धी समाज की विभीन्न संस्थाओं के प्रमुख सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।






