अंतरराष्ट्रीय योग ऋषि स्वामी कर्मवीर महाराज का बयाना में लगेगा योग शिविर
बयाना अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय सचिव राजेश गोयल ने महर्षि पतंजलि अंतर्राष्ट्रीय योग विद्यापीठ ट्रस्ट के संस्थापक श्रद्धेय योग ऋषि स्वामी कर्मवीर महाराज का कनखल हरिद्वार में किया भव्य स्वागत। राजेश गोयल ने बताया कि शरद ॠतु के पश्चात बयाना के ऐतिहासिक बागड़ फील्ड मैदान में पंच दिवसीय योग शिविर का आयोजन योग ऋषि स्वामी रामदेव के गुरु भाई अंतर्राष्ट्रीय योग ऋषि श्रद्धेय स्वामी कर्मवीर महाराज द्वारा लगाया जावेगा। जिसमें कम से कम पांच हजार से अधिक महिला एवं पुरुष अथवा बालक बालिकाओं को योग करने की समुचित व्यवस्था की जावेगी। उपरांत जटिल से जटिल असाध्याय बीमारियों का भी योग एवं आयुर्वेद द्वारा निशुल्क परामर्श एवं उपचार किया जावेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक गोयल, गौरव आर्य, हरविंदर सूपा, शिक्षाविद बबिता जैन, मीना जैन, भावना गुप्ता आदी उपस्थित रहे। इन्होंने जताई खुशी दिव्य जीवन निर्माण समिति के संस्थापक अशोक आर्य, अपना घर बयाना के संरक्षक बनवारी लाल हरजाई, आर्य समाज के प्रधान रवि शंकर आर्य, श्रीकृष्णा गौ सेवा समिति उपाध्यक्ष सतीश नारंग एवं मंत्री वेद प्रकाश पटवारी, प्रकृति मित्र डॉ शैलेंद्र गुर्जर, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट मीडिया प्रभारी आनंद आर्य, वेद प्रकाश बंसल अरोदा, योग प्रशिक्षक नेमीचंद मदनपुर, वैध ब्रह्मानंद शर्मा, विनोद बिहारी शर्मा, सुभाष सिंघल समराया सहित गणमान्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।