अलवर सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की अलवर के सरपंचों के साथ दिल्ली में हुई खास बैठक,विकास कार्यों में गति के लिए दिया धन्यवाद

Jan 17, 2025 - 07:37
 0
अलवर सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की अलवर के सरपंचों के साथ दिल्ली में हुई खास बैठक,विकास कार्यों में गति के लिए दिया धन्यवाद


भिवाड़ी (मुकेश कुमार)

दिल्ली स्थित पर्यावरण भवन में अलवर सांसद और केंद्रीय वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर के 120 सरपंचों से मुलाकात की। सभी सरपंच विकास कार्यों में आयी तेज़ी के लिए यादव का धन्यवाद देने दिल्ली आये थे।  
सरपंचों ने मंत्री को बताया की अपने व्यस्त समय के बावजूद लगातार अलवर की जनता के बीच रहकर केंद्रीय मंत्री यादव ने अलवर के लोगों के दिलों को जीता है। बैठक के दौरान भूपेन्द्र यादव ने सभी सरपंचों को मुख्यतः चार विषयों पर राजनीति से उठकर काम करने को कहा जिसमें जल जीवन मिशन पर सभी सरपंचों को ठेकेदारों से उचित काम लेने और बिना किसी भेदभाव और भ्रष्टाचार के काम को सफल बनाने की बात कही। उन्होंने कहा, "पानी पिलाना पुण्य का काम है।इस विषय पर हमें धर्म और जाती के भेद-भाव से ऊपर उठकर काम करने के आवश्यकता है।

" केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने हर पंचायत में ई-लाइब्रेरी खोलने पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि जो समाज आने वाली पीढ़ी में निवेश करता है, वो ही तरक्की करता है। ये आने वाली पीढ़ी में हमारा इन्वेस्टमेंट होगा जो बच्चों को नशे जैसे व्यसनों से भी दूर रखेगा। उन्होंने सरपंचों से अपने अलवर प्रवास के दौरान माला-साफ़े पर पैसे खर्च करने की बजाय पैसे उन पैसों को ई-लाइब्रेरी पर खर्च करने को कहा। केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने खेल मैदानों का नवीकरण एवं सुधार, और महिला स्वयं-सहायता समूहों को अच्छे से चलाने की भी बात कही। "अलवर सांसद खेल उत्सव आयोजित क्रिकेट मैचों में लगभग 340 टीमें सम्मिलित हुईं और मुझे बहुत खुशी है की इनमें से 40 टीमें अलवर की बच्चियों की थी. अलवर के खेल के प्रति उत्साह को आगे बढ़ाने के मुझे आपके सहयोग की ज़रुरत है। अपने इलाके के खेल मैदानों को बच्चों के लिए तैयार करें," केंद्रीय मंत्री ने सरपंचों से कहा। 

उन्होंने इन चार विषयों पर सभी सरपंचों को राजनीति और भेदभाव से ऊपर उठकर काम करने को कहा। 

  • सरपंचों ने मंत्री जी के समक्ष सरपंचों ने कार्यकाल बढ़ाये जाने की माँग रखी। केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस विषय पर जल्द सकारात्मक नतीजे आयेंगे। 
  • दूसरा विषय सरपंचों पर चल रही जाँच को लेकर था जिस पर केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि निष्पक्ष जाँच होगी और किसी को तकलीफ़ नहीं आने दूँगा।
  • अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने बताया कि ERCP योजना से अलवर को जोड़ने का काम तेज़ी से चल रहा है, मेवात विकास बोर्ड के माध्यम से मेवात के अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कार्य किये जा रहे हैं, खैराना में चिड़ियाघर, भिवाड़ी में एसटीपी प्लांट, प्रयागराज कुंभ के लिए अलवर में ट्रेन स्टॉप, रूपारेल में पानी लाने का काम, 1.5 लाख वर्ग मीटर में युवाओं के कौशल विकास के लिए इनक्युबेशन सेंटर आदि विकास कार्यों की जानकारी दी। 
  • केंद्रीय मंत्री ने सरपंचों से आग्रह किया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत संकल्प को अलवर की धरती पर जनभागीदारी से उतारें। उन्होंने कहा कि अगर सब मिलकर काम करेंगे तो अलवर इस बार स्वच्छता रैंकिंग में 63वें स्थान से निकलकर निश्चित ही टॉप 10 में अपनी जगह बनाएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................