संभागीय आयुक्त ने सैटेलाइट अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

नियमित साफ-सफाई व बेहतर इलाज सुनिश्चित करें -संभागीय आयुक्त

Feb 10, 2024 - 18:58
Feb 10, 2024 - 19:29
 0
संभागीय आयुक्त ने  सैटेलाइट अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

भरतपुर, 28 जनवरी। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने शनिवार को जिले के सैटेलाइट अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। 

मरीजों से लिया फीडबैक - संभागीय आयुक्त ने अस्पताल ड्यूटी समय पर सभी चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए अस्पताल के महिला वार्ड, पुरूष वार्ड, ब्लड सैम्पल संग्रहण कक्ष, टीकाकरण कक्ष, ड्रग्स काउन्टर, इंजेक्शन रूम, ड्रेसिंग रूम सहित विभिन्न वार्ड व अनुभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों एवं उनके परिजनो से चिकित्सा सुविधाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त कर अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों एवं विभागों के उपस्थिति रजिस्टर की जांच कर रजिस्टर अप-टू-डेट रखने के निर्देश प्रदान किए। 

आवश्यक सूचना करें चस्पा - संभागीय आयुक्त ने वार्डों के बाहर ड्यूटी ऑफिसर की सूचना प्रदर्शित करने एवं सरकार की आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की पात्रता की जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी सूचना बोर्ड, बैनर या पोस्टर के माध्यम से चस्पा करने के निर्देश दिए जिससे की आमजन योजनाओं का लाभ व जानकारी प्राप्त कर सके। 

नियमित साफ-सफाई करें - संभागीय आयुक्त ने वार्डों व चिकित्सालय परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई के साथ ही मरीजों के बैडों की चद्दरों को नियमित रूप से बदलने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण व चिकित्सक संवेदशीलता के साथ कार्य करें व कार्य में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करें। 

मेडिकल उपकरणों का उचित रख रखाव रखें -संभागीय आयुक्त ने अस्पताल में आने वाले रागियों को निशुल्क दवा एवं निशुल्क जॉच आदि सुविधाओं की जानकारी लेकर चिकित्सीय जांच हेतु अस्पताल में उपलब्ध सभी मेडिकल उपकरणों के रखरखाव की व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ सफाई, पार्क मेंटेन, पार्किंग, सीसीटीवी, गार्ड, एंबुलेंस सुविधा, रिशेप्सन, हैल्प डेस्क, सूचना बोर्ड सहित ट्रोली, व्हीलचेयर, स्ट्रेक्चर मय कर्मचारी उपलब्धता एवं टॉयलेट में साबुन, मग व पानी की उपलब्धता, वार्डों में आवश्यक पर्दे, आदि व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीएमएचओ अविरल सिंह सहित चिकित्सालय प्रभारी व मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।

अन्नपूर्णा रसोईयों का किया औचक निरीक्षण -  संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने रेलवे स्टेशन, आरबीएम अस्पताल एवं हीरादास स्थित अन्नपूर्णा रसोईयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रसोईयों के भोजन गुणवत्ता की जांच कर रसोई संचालिकाओं को जरूरी निर्देश दिए तथा रसोईयों में खाना खाने वाले लाभार्थियों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow