पशु कल्याण पखवाड़े के तहत खैस्थल-तिजारा जिले में होंगे आयोजन, गौशाला में भी लगेंगे शिविर
जिले के 159 पशु चिकित्सा केन्द्रों पर लगेंगे शिविर, उपचार के साथ निशुल्क दवा भी देंगे
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) पशु कल्याण पखवाड़े के तहत खैरथल-तिजारा जिले में 30 जनवरी तक 159 पशु चिकित्सा केन्द्रों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें पशुपालकों को पशुओं से संबंधित जागरूकता प्रदान की जाएगी। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी डॉ. हवा सिंह जाट ने बताया कि 14 जनवरी से पशु कल्याण पखवाड़े की शुरुआत कर दी गई है। जिसके तहत खैरथल की भूड़ावाली स्थित महंत सीमा बाई गौशाला में शिविर लगाकर गायों का स्वास्थ्य परीक्षण कर पेट के कीड़े मारने की दवा दी गई। अभियान के तहत जिले की सभी 10 गौशालाओं में शिविर लगाकर गौशाला की सभी गायों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी जाएगी। इसके अलावा जिले के 114 पशु चिकित्सा उपकेन्द्र, 34 पशु चिकित्सालय व 11 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय पर शिविर लगाकर पशुपालकों के साथ संगोष्ठी की जाएगी। जिसमें पशुपालकों की समस्याएं सुनी जाएगी तथा पशुपालकों को पशुओं से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शिविर में मौजूद चिकित्सा टीम द्वारा पशुओं का उपचार व पशुओं के रखरखाव के बारे में समझाया जाएगा। पखवाड़े के तहत जिले के प्रत्येक पशु चिकित्सा संस्थान की ओर से बांझ निवारण शिविर, पशु शल्य चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। पशुपालकों व पशुओं से संबंधित प्रतियोगिताएं भी कराई जाएगी। पखवाड़े के दौरान गणतंत्र दिवस व 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाएगा। दोनों दिन पशु पक्षियों का वध करना व मांस आदि की बिक्री पर अनिवार्य रूप से प्रतिबंध रहेगा।