ग्रामपंचायत चुनाव में फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशी समर्थकों में पथराव, 8 लोग हुए घायल

Oct 4, 2020 - 18:31
 0
ग्रामपंचायत चुनाव में फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशी समर्थकों में पथराव, 8 लोग हुए घायल

भरतपुर,राजस्थान 
नगर कस्बे में कल हुए 17 ग्राम पंचायतों के चुनावों में गांव ककराला में मतदान के दौरान फर्जी मतदान की शिकायत को लेकर 2 प्रत्याशियों के समर्थक में भीड़  गए जिसके चलते करीब 15 मिनट तक जमकर पथराव हुआ जिसमें 8 लोग घायल हो गए जिसको देखते हुए मां अफरा-तफरी मच गई गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर करीब 1:00 बजे दो उम्मीदवारों के समर्थकों ने एक दूसरे पर फर्जी मतदान कराने के आरोप प्रत्यारोप लगाए जिसके चलते दोनों गुटों में कहासुनी हो गई जो मारपीट में बदल गई बाद में दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों मैं जमकर मारपीट में पथराव हुआ इसमें थोड़ी देर के लिए मतदान प्रभावित हुआ सूचना मिलने पर नगर सीईओ सत्य प्रकाश मीणा आरपीएस अधिकारी हरिराम मीणा भारी पुलिस बल क्यों आईटी दल के साथ पहुंचे और झगड़ा कर रहे लोगों को लाठियां फटकार कर खदेड़ा इसके बाद दोनों पक्षों के 18 लोगों को हिरासत में ले लिया गया इसके बाद शाम तक शांतिपूर्ण मतदान हुआ

 

87.47%वोटरों ने डाले वोट, मतदान के दौरान 53367 में से 46682 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद को लेकर वोटिंग प्रतिशत 87.47 प्रतिशत हुआ। 
जयश्री में सबसे ज्यादा वोट डले। यहां 93. 44 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। सबसे कम मतदान ग्राम पंचायत मुंढेरा में 79.82 प्रतिशत रहा। पंचायत आलमशाह में 80.89, बासबुर्जा में 86.63, बेला 92.84, र्बेरू 90.05, डाबक 85.79, जयश्री 93.44, जलालपुर 87.10, ककराला 85.78, खोहरी 84.70, मानौता कलां 84.92, मुंढेरा 79.82, नांगल 92.12, पुनाय 90.75, सिहावली 92.29, तेस्की 83.84, रायपुर सुकैती 85.87 व ग्राम पंचायत उडकी दल्ला में 91.13 प्रतिशत मतदान हुआ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................