अलावडा में एक वर्ष से अधूरे छूटे सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अवैध निर्माणों पर प्रशासन ने पीला पंजा चला करा धराशाही

Jan 20, 2025 - 19:01
Jan 20, 2025 - 19:16
 0
अलावडा में एक वर्ष से अधूरे छूटे सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अवैध निर्माणों पर प्रशासन ने पीला पंजा चला करा धराशाही

रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) रामगढ़ से शेरपुर वाया अलावड़ा चौमा होते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लगभग एक वर्ष पूर्व से सड़क की चौड़ाई बढ़ाते हुए नवीनीकरण किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में सीमेंटेड सड़क निर्माण और नाली निर्माण कराया गया लेकिन अलावड़ा कस्बे में कुछ लोगों के सड़क के किनारे अतिक्रमण कर पक्के रैंप व कच्चे  पक्के मकान बाउंड्री बना रखी थे। जो कि सड़क निर्माण में बाधा बन रहे थे इस कारण कस्बे में गुरूद्वारा मोड़ से जुम्मा मस्जिद की और जाने वाले रास्ते का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ रखा था। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस बारे समय-समय पर ग्राम पंचायत अलावडा द्वारा अतिक्रमियों को नोटिस जारी किए गए लेकिन किसी ने भी कोई ध्यान नहीं दिया।
अलावडा में चल अलवर सांसद खेल उत्सव के दौरान मौहल्ले की एक दर्जन महिलाओं ने विधायक सुखवंत सिंह को अधूरे सड़क निर्माण और वंहा फैली गंदगी से परेशानियों के बारे में अवगत कराते हुए मौका दिखाया।इस पर विधायक सुखवंत सिंह द्वारा तहसीलदार अंकित गुप्ता और विकास अधिकारी को दूरभाष पर सूचित कर मौका निरीक्षण कर समस्या समाधान कराने को कहा।
इस पर प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत के जरिए पुनः नोटिस चस्पा कराने के बाद सोमवार को दस बजे तहसीलदार अंकित गुप्ता, विकास अधिकारी विजय कुमार भाल ,पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता खुशबू मीणा , सहायक विकास अधिकारी अनिल गौड़, अखिलेश गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी प्रसादी मीणा और सरपंच जुम्मा खान की संयुक्त टीम ने थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह व भारी संख्या में पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में मार्ग में बाधा बन रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पीला पंजा चलवा अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिया। लगभग पचास वर्ष पूर्व बने मकान, बाउंड्री, चबूतरा, बाथरूम,रैंप को तोड़ने की कार्यवाही देख भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। 
अतिक्रमण की कार्यवाही का मकान मालिकों द्वारा भारी विरोध किया गया लेकिन प्रशासन ने एक बार भी नहीं सुना और अतिक्रमण की कार्यवाही की गई । गर्भवती महिला प्रशासन के आगे हाथ जोड़कर विनती करती नजर आई लेकिन प्रशासन ने उसकी भी ना सुनते हुए उसका आशियाना भी तोड़ गिराया है। 

जिन पांच सात पक्के निर्माण पर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई है उनका आरोप है कि प्रशासन की तरफ से उनका कोई नोटिस नहीं दिया गया और बिना नोटिस के ही प्रशासन ने तनाशाही रवैया अपनाते हुए उनके मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की है एक मकान को तो बिल्कुल ही धराशाई कर दिया। गर्भवती महिला की डिलीवरी होने वाली है ,बिना मकान के वह कहां जाएगी प्रशासन ने मकान तोड़कर उस परिवार के सामने समस्या पैदा कर दी ।
मीडिया द्वारा विकास अधिकारी विजय कुमार से पूछा कि यह कार्यवाही किसके द्वारा कराई जा रही है तो विकास अधिकारी विजय भाल और तहसीलदार अंकित गुप्ता  जवाब देने से बचते नजर आए  । 
पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता खुशबू मीणा का कहना है कि रामगढ़ से अलावड़ा शेरपुर होते हुए रोड बनाया जा रहा है । अतिक्रमण के कारण करीबन 7 महीने से रोड का कार्य अधूरा और बंद पड़ा था । 18 फुट के अंतराल में चिन्हित घरों हटाने के लिए पंचायत समिति द्वारा कई बार नोटिस दे दिया गया लेकिन फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाया तो मजबूरन आज आबादी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही की गई है।
सहायक अभियंता खुशबू मीणा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा अलावडा में चिन्हित किए गए अतिक्रमण पर लाल निशान लगाया गया है उन्हें पांच दिन का समय दिया जा रहा है या तो वह स्वयं अतिक्रमण हटा लें अन्यथा सात दिन बाद फिर से कार्यवाही की जाएगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................