प्रयागराज महाकुंभ में यज्ञ में दी जा रही आहुतियां, महाकुंभ सनातन धर्म की रीड - मदनलाल भावरिया
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) श्री रामकृष्ण दास सेवा आश्रम शिविर डॉक्टर श्री हरिदास महाराज श्री हनुमत कृपा सेवा शिविर महंत श्री घनश्याम दास जी महाराज तीर्थराज प्रयाग महाकुंभ में अन्न क्षेत्र सेवा 3 जनवरी 2025 से श्री श्री 108 श्री सीताराम दास जी महाराज एवं उनके सहयोगिगणो द्वारा की जा रही है l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने प्रयागराज महाकुंभ से फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ सनातन धर्म की रीड है l इसी के दौरान रोज यज्ञ में आहुतियां दी जा रही है lसमाजसेवी मदनलाल भावरिया ने आगे बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में आने से भाईचारे की भावना झलकती है l
श्री श्री 108 श्री सीताराम दास जी महाराज एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में रोज देसी घी के भंडारे का प्रसाद वितरित किया जा रहा है l रोज विद्वान पंडितो द्वारा कथा का रसपान करवाया जाता है l इस भव्य कुंभ में अनेक धार्मिक अनुष्ठान एक साथ चल रहे हैं संगम स्नान, हवन पूजा, हरि नाम, संकीर्तन महायज्ञ अन्य क्षेत्र भगवान की कथा का महत्व भी समझाया जा रहा है l इस दौरान समाजसेवी मदनलाल भावरिया, भगवान सहाय यादव ,मुक्तिलाल सैनी, मांगीलाल यादव, हुकम सिंह कुमावत ,मोहनलाल सैनी सहित कई लोग सहयोग कर रहे हैं l