जिला परिषद की बैठक आयोजित: रैन बसेरों और मेडिकल कॉलेज में सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर,सड़क निमार्ण कार्यों का जायजा लेने के निर्देश
धौलपुर,राजस्थान
धौलपुर जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए.एन. सोमनाथ की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। सीईओ ने उपखंड अधिकारियों को स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों का मूल्यांकन और अन्नपूर्णा रसोइयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष जोर दिया कि अधिकारी केवल संख्यात्मक नहीं, बल्कि गुणात्मक आधार पर संस्थानों का निरीक्षण करें। शीतलहर को देखते हुए रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों और सरकारी भवनों की मरम्मत के लिए आपदा प्रबंधन से जारी राशि के उपयोग का निरीक्षण करने को कहा गया। आगामी रीट और राजस्थान प्रशासनिक एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षाओं के लिए चयनित केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, जिले में अनुपयोगी बोरवेल की पहचान कर उन्हें बंद करने के आदेश भी दिए गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।