जयपुर में सड़क सुरक्षा के लिए अनूठी पहल:हेलमेट और स्पीड लिमिट का दिया संदेश,1000 से अधिक बाइकर्स ने निकाली रैली
जयपुर,राजस्थान
जयपुर में रोड सेफ्टी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 'जान है तो जहान है' कार्यक्रम के तहत एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया। एपेक्स हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित इस रैली में 1000 से अधिक बाइक राइडर्स ने भाग लिया। रोड सेफ्टी माह-2025 के अंतर्गत आयोजित इस रैली की शुरुआत अक्षय पात्र चौराहे से हुई। सभी राइडर्स ने हेलमेट पहनकर और स्पीड लिमिट का पालन करते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। रैली को एपेक्स हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. पृथ्वी गिरी, न्यूरो सर्जन डॉ. नवनीत अग्रवाल, कॉर्पोरेट मैनेजर अरुण आहुजा और आयोजन संस्था के फाउंडर राहुल शर्मा के साथ ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ. गिरी ने कार्यक्रम के दौरान बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के समापन पर आयोजक राहुल शर्मा ने सभी बाइक राइडर्स को उनके सक्रिय योगदान के लिए सम्मानित किया और धन्यवाद दिया।