पाली में घर से एक किलोमीटर दूर जंगल में युवक ने किया सुसाइड

पाली में एक 35 साल के युवक ने घर से करीब 1 KM दूर जंगल में जाकर पेड़ पर फंदा लगा दिया। परिजन इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार शहर के औद्योगिक नगर थाने के अमर इंद्रा नगर निवासी 35 साल का जगदीश पुत्र पुखराज सोमवार को अपनी बहन के साथ घर पर था। दोपहर करीब एक बजे वह घर से निकल गया। काफी देर बाद नहीं लौटा तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसे ढूंढा। जिस पर घर से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में वह पेड़ पर लटका मिला। तुरंत उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के ऐसा कदम उठाने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक की बॉडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू की।






