कोरम के अभाव में गोविन्दगढ़ पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक निरस्त, विधायक ने जताई नाराजगी
गोविन्दगढ़,अलवर
गोविन्दगढ़ पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई साधारण सभा की बैठक 11:30 बजे तक उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंचों के नहीं पहुंचने के कारण कोरम पूर्ति के अभाव में निरस्त कर दी गई । सदन के कुल 47 सदस्यों में से विधायक रामगढ़ सहित मात्र 4 सदस्य ही साधारण सभा की बैठक में उपस्थित हो पाए। इसमें कोरम पूर्ति के लिए एक तिहाई के हिसाब से सदस्यों की उपस्थिति होना जरूरी है। सदन के 20 पंस सदस्य, 23 सरपंच और रामगढ़ व कठूमर विधायक बतौर सदस्य हैं। अब आगामी बैठक की तिथि शीघ्र ही निर्धारित की जाएगी।
साधारण सभा की बैठक में भाग लेने पहुंचे रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के नहीं होने से नाराज दिखे साथ ही अधिकारियों की शिकायत जिला कलेक्टर अलवर को फोन के माध्यम से की इसके बाद नाराज विधायक सभागार से चले गए। विधायक का होम टाउन होने के बाद भी कोरम के अभाव में बैठक निरस्त होना चर्चा का विषय बना रहा।
गौरतलब है कि मौके पर भैंसडावत रामहेत जाटव, बरौली सरपंच शाहरुख खान, पंचायत समिति सदस्य रामबास यशिबाला सैनी जिला पार्षद सरिता राज के अलावा कोई सरपंच , पंचायत समिति सदस्य ,ज़िला पार्षद मौजूद नहीं था। कुछ सरपंच प्रतिनिधि भी मौके पर बैठे हुए थे जबकि स्वंम सरपंच वहां मौजूद नही थे।जबकि साधारण सभा में आदेश जारी किए गए हैं की जनप्रतिनिधि स्वयं ही मीटिंग में भाग लेंगे। लेकिन यहां पर हालत सुधारने के नाम नहीं ले रहे हैं।
इस बैठक में रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह एवं प्रधान रसनबाई चौधरी की अध्यक्षता में जिस एजेंडे पर चर्चा होनी थी जिनमे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पर चर्चा, विद्युत व्यवस्था पर चर्चा, पेयजल व्यवस्था पर चर्चा, सार्वजनिक निर्माण विभाग पर चर्चा, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित पशुपालन विभाग पर चर्चा होनी थी । इसके साथ-साथ जीपीडीपी/ डीपी डीपी 2025 26 का अनुमोदन, नरेगा कार्य योजना 2025 26 का अनुमोदन, नवनियुक्त कनिष्ठ सहायक 2 वर्ष पूर्ण होने पर स्थाईकरण आदि एजेंडा बिन्दुओ पर भी चर्चा होनी थी।
लेकिन जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की उदासीनता के चलते निरस्त हो गई ऐसे में विकास कार्य कैसे संभव होंगे?
इससे पूर्व रामगढ़ पंचायत समिति सभागार में भी आयोजित बैठक में अधिकारियों के उपस्थित नहीं होने पर रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं लेकिन अधिकारियों का रवैया सही होने का नाम नहीं ले रहा है।
कार्यवाहक विकास अधिकारी लेखराज सैनी के बताया कि कोरम पूर्ति के अभाव में साधारण सभा की बैठक निरस्त की गई है, जल्दी साधारण सभा की बैठक की तिथि निर्धारित की जाएगी।