सर्किल भरतपुर, ग्रामीण अंतर्गत पुलिस थाना सेवर के क्षेत्राधिकार किए निर्धारित
पुलिस थाना गहनौली मोड़ क्षेत्र में आने वाले 17 गांव अब होंगे थाना सेवर के अंतर्गत

भरतपुर, ( कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा IPS ने बताया कि संयुक्त शासन सचिव, गृह (पुलिस) विभाग, राजस्थान सरकार की अधिसूचना द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में पुलिस थाना सेवर, सर्किल भरतपुर ग्रामीण का क्षेत्राधिकार विनिर्दिष्ट किया गया है, जिसके तहत पुलिस थाना गहनौली मोड़, (सर्किल उच्चैन) क्षेत्र से 17 गांव के क्षेत्राधिकार को हटाकर उन्हें पुलिस थाना सेवर, सर्किल भरतपुर ग्रामीण, उपखण्ड भरतपुर के अंतर्गत निर्धारित किया गया है!






