भारत सरकार द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत किया पौधरोपण
राजगढ़ (अलवर) हरियालो राजस्थान के तहत राजस्थान सरकार का पौधारोपण महा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत पृथ्वीपुरा द्वारा भोमिया जी महाराज के स्थान पर तथा सुंदर नाथ जी महाराज अनंदपुर की डूंगरी के स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम पंचायत द्वारा करीब सात सौ पौधे लगाए जा चुके हैं। तथा आम जन व अन्य विभागों द्वारा भी करीब आठ सौ पौधे और लग चुके हैं।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी विश्राम प्रजापत सहायक पंचायत समिति मालाखेड़ा ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाना चाहिए। स्वस्थ रहने के लिए और भविष्य में वातावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है ।उपस्थित सदस्यों ने पेड़ लगाने की प्रतिज्ञा की और पेड़ लगाए। इस अवसर पर सरपंच तुलसीदास नावलिया ने अपने संबोधन में सभी को पेड़ लगाने की प्रेरणा देते हुए पौधे जीवन व स्वस्थ रहने के लिए अति आवश्यक बताया पौधरोपण के दौरान सेठ कुंदन लाल गुप्ता पीराना बाबा , सुंदर नाथ महाराज, ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र तिवारी , कनिष्ठ लिपिक पुरुषोत्तम गालव ,पंच चिरंजी लाल शर्मा, मोहनलाल बैरवा, बालकिशन बैडा, महावीर जाटव , नत्थू राम सैनी, रामकरण मीणा, परमी जोगी, किशन लाल सैनी, गंगाराम जाटव, बबली जोगी, शिंभू सिंह चौहान, पिंटू भाटी, सुरेश चंद गुप्ता, देवाशीष नावलिया, लीला गुप्ता, रविंद्र नरूका, सरोज गुप्ता, चंदा गुप्ता, और राजेश्वरी नरूका सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
- अनिल गुप्ता