ऑपरेशन साइबर शील्ड: गोविन्दगढ़ क्षेत्र में 4 साइबर ठग गिरफ्तार, तीन मोबाईल जब्त
गोविन्दगढ़, अलवर
गोविन्दगढ़ क्षेत्र में ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत दबिश देकर की जा रही कार्रवाई में गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कैमासा में दबिश देकर 4 साइबर ठगो को गिरफ्तार किया है। आरोपी फैक मैसेज कर सस्ते दामों पर ओल्ड कोईन बेचने के नाम पर क्यूआर कोड के जरिए रुपए ऐंठते थे। पुलिस में आरोपीयों से 3 एंड्राइड मोबाइल फोन भी जप्त किया है।
थानाधिकारी बनेसिंह ने बताया कि गांव कैमासा में लोगों के द्वारा साइबर ठगी करने की सूचना मिली थी । पुलिस टीम ने मौके पर पहुच कर जुनैद खां पुत्र आसीन खां ,इमरान खां पुत्र आसीन खां , कादिर खां पुत्र जफरूदीन खां , वसीम खां पुत्र असरू खां जाति मेव निवासी कैमासा थाना गोविन्दगढ जिला अलवर को गिरफ्तार किया । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन जप्त भी किए।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर फर्जी सिम व मोबाईल से लोगों को फैक मैसेज कर सस्ते दामों पर ओल्ड कोईन बेचने का अन्य मोबाइल धारकों को मैसेज भेजकर एडवांस बुकिंग के नाम पर लोगों से जरिये QR CODE पर रुपये डलवाकर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।