सेवादारो द्वारा गुरूवार को किया गया करणी माता मंदिर पर श्रमदान

रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना) अलवर जिला मुख्यालय पर श्रीबाला किला करणी माता व्यवस्था समिति, अलवर की ओर से समिति के सेवादारों द्वारा प्रमोद शर्मा स्काउटिंग वालों के निर्देशन में करणी माता की तरफ जाने वाली सीडियो के बगल में जो रैंप बना हुआ है वहां पर श्रमदान किया और रैंप को क्लीन कर चलने लायक बना दिया अभी शुक्रवार को भी इस रैंप पर कार्य होगा जिससे की श्रद्धालुओं को भारी भीड़ के समय इस रैंप के माध्यम से चढ़ाया जाएगा और सीडीयो से उतारा जाएगा समिति के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा , मेला कमेटी के संयोजक राजेश जोशी , सहसंयोजक नरेश चौधरी , सुनील जायसवाल ,सुरेश धlरवाल, नितिन गौड,पंडित कमलनयन शर्मा ,अशोक खेमानी, ओम प्रकाश सेन ,राम लखन मीणा सहित अन्य सेवादारों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।
इस कार्य में शुक्रवार को स्काउट गाइड के स्वयंसेवको को भी साथ लाकर यहां श्रमदान कराया जाएगा और इस रैंप को श्रद्धालुओं के लिए ऊपर चढ़ने के लिए तैयार पूरी तरह से शुक्रवार सुबह कर दिया जाएगा l
मेला कमेटी का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को मेला मजिस्ट्रेट से मिलकर इस रैंप पर कुछ जगह पर मिट्टी डलवाने का कार्य भी करवाने और अन्य समस्याओं के बारे में भी उनको अवगत कराया जाएगा l मिडिया को यह सारी जानकारी राजेश जोशी अलवर के द्वारा दी गई है






