5000 युवा मित्रों को अटल प्रेरक के रूप में समायोजित करने की मांग
खैरथल तिजारा के बीबीरानी कस्बे में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बीबीरानी माता मंदिर प्रांगण में उपस्थित हुए तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बीबीरानी के सभी स्कूलों के बच्चों की मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया गया। साथ ही युवा मित्र संघर्ष समिति के तत्वावधान में, केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपकर 5000 युवा मित्रों को अटल प्रेरक के रूप में समायोजित करने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया है की हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु अटल प्रेरक लगाए जाने की घोषणा की गई थी। सांसद भूपेंद्र ने जल्द से जल्द राहत प्रदान करवाने का आश्वासन देते हुए उनकी मांग को उच्च स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर अंजू कुमारी, सोनू सूठवाल, उषा, रितु, सुमन कुमारी, मीना सैनी सहित कई युवा मित्र मौजूद रहे। मैराथन मैराथन दौड़ के अवसर पर भूपेंद्र सिंह यादव कैबिनेट मंत्री भारत सरकार, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, पूर्व मंत्री हेम सिंह भडाना, जगत सिंह शर्मा, नरेंद्र यादव, राजेश यादव, विनोद यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। इस दौरान खाने की व्यवस्था की गई तथा स्कूल के बच्चों को फूड पैकेट भी वितरित किए गए।