पाले ने बढ़ाई किसानों की चिंता
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
खेतो में जिन सरसों के पौधों पर फलियां बन चुकी हैं, उन पर पाले खैरथल सहित आसपास के क्षेत्रों में दो दिन की राहत के बाद सोमवार को एक बार फिर ठंड ने अपना असर दिखाया। सुबह तापमान गिरकर चार डिग्री तक पहुंच गया, जिससे खेतों व शहर में पाले की परत जम गई। खेतों की मेड, सरसों के पत्तों और शहर में खड़ी गाड़ियों की छतों पर बर्फ की परत ने सर्दी की तीव्रता बढ़ा दी। ठंड से न केवल किसान चिंतित हैं, बल्कि बच्चे और बुजुर्ग भी परेशान हैं। पाले के कारण सरसों की फसल को बड़ा नुकसान हो रहा है। किसान खुर्शीद खान, अतर सिंह, जयचंद खान, रोहतास यादव ने बताया कि जिन सरसों के पौधों पर फलियां बन चुकी है,उन पर पाले का असर साफ दिख रहा है।पाले के कारण फलियों के दाने जल जाते हैं, जिससे फसल की बढ़ौतरी रुक जाती है। किसानों का कहना है कि इस सीजन में अब तक बारिश नहीं होने व के कारण सूखी ठंड और पाले की समस्या बनी हुई है, जो उनके लिए गंभीर चिंता का विषय है। सहायक कृषि निदेशक राजेंद्र बसवाल ने बताया कि इस मौसम में यदि बारिश या मावठ हो जाती है, तो पाले की समस्या से राहत मिल सकती है। बारिश से न केवल मौसम में बदलाव होगा, बल्कि फसलों को भी बचाया जा सकेगा।