सकट के पीएम श्री स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव, प्रतिभाओं को किया सम्मानित
सकट (अलवर) पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य राजेंद्र तिवाड़ी रहे।अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी ने की। इस दौरान छात्र छात्राओं ने देशभक्ति राजस्थानी गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमो मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि समारोह में प्रतिभावान छात्र छात्राओं एवं भामाशाह को सम्मानित किया गया। मंच संचालन व्याख्याता राजेंद्र बोलका द्वारा किया गया। इस मौके पर व्याख्याता श्रीकृष्ण मीणा, पीडी मीणा, अंशु गुर्जर, सोनम, शिवजी राम,गुरू सहाय सैनी, गंगा सहाय, दिनेश, हरिप्रसाद, मीरा मीणा, बबलू सैनी, धर्मेंद्र,चंद्रमोहन, राकेश, आशीष शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट