आत्मनिर्भर वृद्धाश्रम में गणतंत्र दिवस मनाया
जयपुर ,राजस्थान / कमलेश जैन
गणतंत्र के दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम महारानी फार्म में 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे पुलक मंच व वृद्धाश्रम के पदाधिकारियों ने झंडारोहण किया । पुलक मंच गायत्री नगर, महारानी फार्म, जयपुर शाखा की महामंत्री रेखा झांझरी ने अवगत कराया कि पुलक मंच परिवार द्बारा वहां पर रह रहे वृद्धों के लिए गर्म शाल भेंट की गई व सभी को अल्पाहार कराया गया , मंच द्बारा 4100/ आत्म निर्भर आश्रम को सहयोग राशि प्रदान कर अधीक्षक आत्मनिर्भर वृद्धाश्रम का स्वागत किया, शाखा पुलकमंच की अध्यक्षा मंजू सेवा वाली ने देशभक्त गीत गाया जिसे सभी ने सराहा।
इस अवसर पर मंच के व वृद्धाश्रम के पदाधिकारी अनिल टोंग्या, अनिल झांझरी, सुरेश जेन, नरेन्द्र छाबड़ा , अनीता बड़जात्या पत्नी उदयभान जैन, गुड्डी पाटनी,सीमा पाटोदी, सुमन छाबड़ा, सरोज काला,डाo कुसुम जैन , कांता जैन बास्को वाली एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का कुशल संचालन पुलक मंच की राष्ट्रीय महामंत्री बीना टोंग्या ने किया शाखा महामंत्री रेखा झांझरी द्बारा आभार व्यक्त किया ।