उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया
लक्ष्मणगढ़ (अलवर )कमलेश जैन
उपखंड स्तरीय 76वां गणतंत्र दिवस रविवार को जालूकी रोड विद्यालय के खेल के मैदान में समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मोहकम सिंह सिनसिनवार ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए वीर शहीदों को नमन कर सभी को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि दुनिया के सफलतम लोकतंत्र के रूप में आज हम अपना 76 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं का हुआ सम्मान -
उपखंड में सामाजिक सेवा, खेल कला, संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले तथा राजकीय सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 26 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। स्कूली छात्राओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुति किया। इस समारोह में उपखंड स्तरीय सभी अधिकारी मौजूद रहे।
इधर स्कूली बच्चों द्वारा प्रातः कस्बे में प्रभात फेरी निकाली गई एवं सभी सरकारी कार्यालयों एवं निजी संस्थाओं में तहसील में तहसीलदार ममता कुमारी खंड उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर डॉक्टर रूपेंद्र शर्मा सार्वजनिक पुस्तकालय भवन पर अध्यक्ष रवि शर्मा एवं ग्राम सेवा एवं सहकारी समिति कार्यालय परअध्यक्ष राजवीर चौधरी नगर पालिका कार्यालय पर श्यामसुंदर पांडे ने ध्वजारोहण किया।