कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन
श्री सार्वजनिक पुस्तकालय की ओर से गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज विद्यालय के खेल के मैदान में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल आयोजन समिति के मुख्य अतिथि बनाराम मीणा राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रत्याशी रहे। आयोजक समिति द्वारा बना राम मीणा का साफा बंधन एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसमें लगभग 50 जोड़ी पहलवानों ने दमखम दिखाया।
अंतिम कुश्ती ढालपुर एवं दिल्ली हनुमान अखाड़ा टिल्लू अखाड़ा के बीच 51000 रूपये की रही। जिसमें पूर्व की घोषणा के अनुसार समिति द्वारा बराबर की कुश्ती रहने पर राशि देय नहीं थी। लेकिन आयोजन समिति द्वारा तुरंत निर्णय लेते हुए दोनों बराबर के पहलवानों को आधी -आधी राशि पारितोषिक रूप में प्रदान की गई ।