गैर मुमकिन खान में हो रहे अवैध कब्जे को लेकर उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले के रूपवास कस्बे में गैर मुमकिन खान में हो रहे अवैध कब्जे को लेकर लोगों ने दिया उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन प्राप्त जानकारी अनुसार रुपबास नगरपालिका क्षेत्र के 17 एवं 18 वार्ड के मध्य गैर मुमकिन खान पर किए जा रहे अवैध कब्जे को लेकर वार्ड वासियों ने रुपबास उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया गया है कि गैरमुमकिन खान जब खाली थी तब 17 एवं 18 वार्ड की नालियों का पानी और बरसात का पानी उस में जाता था जिससे कॉलोनिवासियों के घरों में व आम रास्तों में पानी जमा नही होता था पर जब से भूमाफियाओं ने गैरमुमकिन खान का भरत कर अतिक्रमण किया है तब से नालियों व बरसात का पानी उसमें जाना बंद हो गया है जिससे उस क्षेत्र के बाशिंदे बेहद परेशान चल रहें हैं। लोगों ने बताया कि इस गैरमुमकिन खान पर जब-जब अतिक्रमण हुआ है तब तब लोगों ने शिकायत की है लेकिन तत्कालीन प्रशासन ने उस पर कभी भी ठोस कार्यवाही नही की है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि उस सरकारी जमीन पर पार्क विकसित किया जाए या फिर अन्य सरकारी उपयोग में लिया जाए।