इस्माइलपर के पीएम श्री स्कूल में मनाया गया वार्षिक उत्सव: प्रतिभाओं का किया सम्मान
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) किशनगढ़ बास उपखंड के पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय इस्माइलपुर में आज वार्षिक उत्सव, भामाशाह सम्मान समारोह एवं वार्षिक खेल मीट का आयोजन किया गया विद्यालय की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। बाल विवाह एवं नशा मुक्ति नाटक के कार्यक्रम ने नारी सशक्तिकरण एवं समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का एक अच्छा संदेश दिया। विद्यालय प्रधानाचार्य जितेंद्र गहलावत ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत इस्माइलपुर सरपंच अबरार हुसैन विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व सरपंच रोशन लाल समाजसेवी मनोज यादव, मजदूर संघ के अध्यक्ष किशन चंद पीईईओ शिखा मेंहदीरत्ता उप सरपंच भूरजी भामाशाह कीर्ति जैन रहे।
इस अवसर पर 120 खेल प्रतिभाओं, 20 श्रेष्ठ बोर्ड परीक्षा परिणाम देने वाली छात्राओं एवं 50 विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में ब्लॉक एवं जिला लेवल पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं इनाम देकर सम्मानित किया गया। वार्षिक खेल मीट के खेलों को 24 एवं 25 जनवरी को कराया गया जिसमें 250 छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमे कबड्डी रस्साकशी,एथलीट रग्बी, बैडमिंटन प्रमुख खेल रहे।
आज कबड्डी 17 वर्षीय एवं रस्साकशी 14 वर्षीय एवं 17 वर्षीय के फाइनल मैच बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न हुए सभी विजेता टीम को अतिथियों द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। शानदार प्रोग्राम देखकर सभी विद्यार्थी अतिथि एवं ग्रामवासी खुश नजर आए। प्रधानाचार्य जितेंद्र गहलावत ने प्रोग्राम को सफल बनाने वाले सभी अध्यापकों का सम्मान किया एवं धन्यवाद दिया।