सभी विभाग समन्वय के साथ विकास कार्यों को गति प्रदान करें - जिला कलक्टर
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
भरतपुर, (27 जनवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि जिले में सड़कों, पेयजल-विद्युत योजनाओं एवं आधारभूत सुविधाओं के कार्यों को तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरे किये जायें। उन्होंने शहर में चल रहे विकास कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सभी विभागों से समन्वय के साथ कार्यों को गति देने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सरकार की बजट घोषणाओं की नियमित मॉनिटरिंग करते हुये धरातल पर समय पर लागू करें जिससे आमजन को सरकार की मंशा के अनुरूप लाभ मिल सके। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत, पेयजल योजनाओं के कार्यों को गति देते हुये समय पर पूरे करने तथा प्रत्येक लाभार्थी को योजनाओं से अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा, शिक्षा के भवनों एवं सडक निर्माण कार्यों को भी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूरा कराने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने शहरी क्षेत्र में प्रस्तावित भरतपुर बाईपास निर्माण कार्य, फ्लाईओवर, जिले में आरओबी के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुये सार्वजनिक निर्माण विभाग को सघन मॉनिटरिंग के निर्देश दिये। उन्होंने घना के गेट से सलूजा अस्पताल तक प्रगतिरत मॉडल सडक के निर्माण कार्य में विद्युत, पेयजल तंत्र को शिफ्ट करने के साथ दोनों ओर ड्रेनेज का कार्य कराने तथा नगर निगम, बीडीए, सानिवि, विद्युत निगम के अधिकारियों को प्रति सप्ताह मौका निरीक्षण कर कार्य को गुणवत्ता से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने शहर में ड्रेनेज व्यवस्था के लिये कुण्डों की गहराईकरण कार्य को मार्च माह तक पूरा कराने, लोहागढ स्टेडियम में नियमित साफ-सफाई के लिये अतिरिक्त टीम लगाने, सर्किट हाउस के सामने से नौंह-बछामदी रोड तथा काली बगीची से बीना महल तक के सडक मरम्मत कार्य को शीघ्र कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जलदाय विभाग को जल जीवन मिशन के कनेक्शनों को गति के साथ कराने, विद्युत निगम को पीएम सूर्य घर योजना में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने, नगर निगम को शहर में ऑटो, बस, साईकिल स्टैण्ड के लिये स्थान चिन्हित करने, वैन्डिग एवं नॉनवैन्डिग जोन निर्धारित करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग को मंगला पशु बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार कर पशु पालकों के दो पशुओं का बीमा कर लाभान्वित करने, जल संसाधन विभाग को जघीना में वर्षा जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु अजान कैनाल के मरम्मत के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिये। बैठक में विभागवार सभी विभागांे की योजनाओं, कार्यक्रमों एवं बजट घोषणाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। इस अवसर पर बीडीए सचिव ऋषभ मंडल, सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी, सीओ सिटी पंकज यादव, आयुक्त नगर निगम श्रवण कुमार, उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा, सहायक निदेशक लोकसेवाऐं भारती भारद्वाज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।