जल संरक्षण का संदेश घर-घर पहुंचा रही कोशिश पर्यावरण सेवक टीम
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
धोरीमन्ना जल व पर्यावरण संरक्षण,भोजन को जूठा न छोड़ें व पॉलिथीन की जगह कपङे की थैली का इस्तेमाल करें का संदेश भारत ही विश्व स्तर तक दे चुकी कोशिश पर्यावरण सेवक टीम शाखा सांचौरी-मालाणी शनिवार को माणकी में जेताराम कङवासरा के सेवानिवृत्त समारोह में पहूंची।टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण व मानव कल्याण के लिए प्रयासरत कोशिश पर्यावरण सेवक टीम व गायत्री परिवार धोरीमन्ना ने सामाजिक समारोह में नशे की मनुहार न करने व सिंगल यूज प्लास्टिक कप-गिलास व पानी की बोतलों का इस्तेमाल नहीं करने की शर्त पर वहां पहूंचकर समारोह में भव्य पर्यावरण प्रदर्शनी लगाकर समारोह स्थल को पर्यावरणमय बनाया और मेहमानों को पानी की बोतलों की जगह तांबे के लोटों से जलपान कराकर प्राचीन भारतीय सनातन संस्कृति को अपनाने हेतु प्रेरित किया।साथ ही भोजनशाला में लोग भोजन को जूठा न छोङे इसके लिए भोजनशाला में भोजन के महत्व से जुड़ी तख्तियां व बैनर लगाकर भोजन का जूठन न के बराबर होने दिया और पूरे दिन मेहमानों को तांबे के लोटों से जलपान कराते हुए भोजनशाला में पूरे दिन लोगों के बीच घूम फिरकर जूठा नहीं छोङने की अपील की जिसके कारण अन्न का जूठन नहीं हुआ।इस तरह कोशिश पर्यावरण सेवक टीम शाखा सांचौरी-मालाणी अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई की प्रेरणा से मालणी व सांचौरी के सभी गांवों व घर-घर पहूंच लोगों को पर्यावरण संरक्षण व मानव कल्याण का संदेश निस्वार्थ भाव से दे रही है ताकि हमारी धरती मां प्रदूषण से मुक्त हो सके और मानव नशे से मुक्त हो सके।इस दौरान टीम में प्रभारी किशनाराम बांगङवा,सह-प्रभारी जगदीश प्रसाद विश्नोई,सेवानिवृत्त एसडीएम चुन्नीलाल मांजू,डॉक्टर उदयराज खिलेरी,चुतराराम चौधरी,हेमराज सेवदा,संदीप, विष्णु,सुष्मिता कङवासरा,अभिषेक व कोमल पूनिया ने पूरे दिन निस्वार्थ भाव से सेवा देकर पर्यावरण संरक्षण व मानव कल्याण का संदेश दिया।