अवैध खनन :ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन जारी,चारागाह की जमीन से निकल रहे अवैध खनन के वाहन,अवैध ब्लास्टिंग से मकानों में आई दरारें
वैर ,भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
उपखंड वैर के ग्राम भौडागांव में चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जा और खनन के लिए हो रही ब्लास्टिंग को लेकर ग्रामीण जनों का धरना जारी है। लेकिन अभी तक ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हुई है। खनन के लिए हो रही ब्लास्टिंग के कारण ग्रामीणों के मकानों में दरारें आ रही है ।ग्रामीणों का आरोप है कि लीज की आड़ में अवैध खनन किया जा रहा है ।स्थानीय निवासी बलबीर सिंह ने बताया कि बयाना विधानसभा से पूर्व विधायक अतर सिंह भड़ाना की भौड़ागांव के पहाड़ पर 124 हेक्टेयर की लीज है। लीज पर जाने के लिए उन्होंने चारागाह की जमीन काटकर रास्ता बना लिया है। पूर्व विधायक अपनी लीज की जगह को छोड़कर दूसरी जगह अवैध खनन कर रहे हैं। खनन के लिए हो रही ब्लास्टिंग की वजह से उनके मकानों में दरारें आ रही है ।जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। आपको बता दें कि ग्रामीण जन 17 दिसंबर से चारागाह की जमीन पर कब्जा और अवैध खनन के खिलाफ धरना दे रहे हैं। लेकिन पूर्व विधायक की उच्च अधिकारियों से सांठ गांठ की वजह से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ।बलवीर सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक अतर सिंह भड़ाना की लीज पर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। इसलिए उन्होंने चारागाह की जमीन को काटकर रास्ता बना लिया है। जिसके कारण ग्रामीण अपने पशुओं का रखरखाव भी नहीं कर पा रहे है।