निंबाड़ा प्रीमियर लीग का खिताब कलर 11 जैसलमेर ने जीता:खेलो को जीवन में अपनाते हुए स्वस्थ व फीट रहें- मेवाड़ा
तखतगढ़ / बरकत खां
निंबाड़ा गांव खेल मैदान में आयोजित 6 दिवसीय निंबाड़ा प्रीमियर लीग 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को मुख्य अतिथि 2023 विधानसभा सुमेरपुर कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा, अजहरुद्दीन जोधपुर, निंबाड़ा सरपंच हबीब खान एवं समाजसेवी मुकेश बारोलिया के सानिध्य में आयोजित हुआ। समस्त ग्राम वासियों की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में पाली, जोधपुर व जैसमलेर से कुल 32 टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मेवाड़ा ने खिलाड़ियों को खेल खेल की भावना से खेलने की नसीहत दी। जीवन में खेलों को अपनाते हुए स्वस्थ व फीट रहने का संदेश दिया। आयोजकों ने बताया कि फाइनल मुकाबला कलर 11 दरबारी का गांव जैसलमेर एवं भाम्बोलाई टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कलर इलेवन ने निर्धारित 12 ओवर में 162 रन बनाए। रनो का पीछा करने उतरी भाम्बोलाई की टीम मात्र 72 रन पर ओला आऊट हो गई। कलर 11 विजेता रही। मुख्य अतिथि हरिशंकर मेवाड़ा सहित अतिथियों द्वारा विजेता टीम को 21 हजार नकद व ट्रॉफी एवं उपविजेता भाम्बोलाई टीम को 11 हजार व नकद राशि से नवाजा। समापन समारोह में अमजद भाई, राणाराम गुर्जर, हबीब भाई, गुलाब सोढ़ा, मोबीन भाई, हरिकिशन, मूलाराम, मोहम्मद यासीन, शौकत खान, आरिफ भाई, रजाक सहित कई गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहें।