उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर शिशु मेले का आयोजन
वैर भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर वैर में दिनांक 2.2 .2025 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से 6:00 बजे तक शिशु मेले का आयोजन किया जाएगा। उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य गोरधन प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस मेले में विभिन्न प्रकार के रहट, चकरी आकर्षित सजावटी दुकानें आकर्षित झांकी, विचित्र वेश भूषा ,जंपिंग अप्पू घर एवं मिकी माउस व चाट, पकौड़ी की दुकानें आदि लगेगी। जिससे कि विद्यालय में अध्यनरत भैया बहनों को एक मनोरंजन प्रदान करने का शुभ अवसर मिलेगा। जिसकी समस्त तैयारी विद्यालय प्रशासन ने पूर्ण कर ली है ।मेले के आयोजन के साथ साथ बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हवन कार्यक्रम का आयोजन कर नवीन नन्हे मुन्ने भैया बहनों का प्रवेश किया जावेगा