भूगोल सर्वेक्षण शिविर का हुआ समापन
राजगढ़ (अलवर)
कस्बे की राजकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर भूगोल सर्वेक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया।डा.जगफूल के निर्देशन में स्नातकोत्तर फाईनल के विधार्थियों ने अलेई ग्राम के बारह महादेव मंदिर रोड पर हाईवे डंपी लेवल यंत्र द्वारा समतलन ज्ञात किया तथा डा.चित्रा मीना एवं चिरंजी लाल रैगर के निर्देशन में स्नातकोत्तर प्रीवियस के छात्रों ने आर्थिक सर्वेक्षण के तहत गांव के आंकड़े एकत्रित कर सामाजिक स्तर का आंकलन करते हुए समस्याएं इंगित करते हुए समाधान सुझाए तथा सर्वैक्षण की रिपोर्ट तैयार कर पी पी टी बनाई।
- अनिल गुप्ता