खैरथल महाविद्यालय के चार युवाओं का माई भारत यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के लिए हुआ चयन
बाड़मेर में आयोजित पाँच दिवसीय यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं खैरथल के युवा

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े चार स्वयंसेवकों का अंतरजिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने बताया कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं के व्यक्तित्व संवर्द्धन और उनमें भारतीय संस्कृति के आधारभूत मूल्यों के विकास की दिशा में निरन्तर समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में भारत सरकार की योजना के तहत खैरथल महाविद्यालय के बी ए तृतीय वर्ष के युवा अजीत सिंह, शिवानी और तन्नु तथा पूर्व विद्यार्थी रिंकी खातून का चयन बाड़मेर जिले में आयोजित पांच दिवसीय यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हुआ है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक चंदवानी ने बताया कि युवाओं में सीमावर्ती गाँवों के भ्रमण से राजस्थान की विविधरूपा संस्कृति को जानने तथा राजस्थान की समृद्ध विरासत के प्रति सकारात्मक चेतना जाग्रत करने की दिशा में यह एक अनूठा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में भाग लेकर युवा राष्ट्रीय सेवा योजना की मूल भावना को आत्मसात कर भावी जीवन में राष्ट्र की उन्नति में योगदान दे सकेंगे।






