शहादत को समर्पित शहर के कई इलाकों में दूध का लंगर लगाया

खैरथल (हीरालाल भूरानी)
माता गुजर कौर और चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित शहर के कई इलाकों में गुरुद्वारा कमेटी को और से दूध का लंगर लगाया गया। इसमें किशनगढ़ रोड़ भगत सिंह चौक, आनन्द नगर कालोनी टेऊराम चौक पर सिंख समाज के लोगों ने राहगीरों को गर्मा गर्म दूध पिलाया। सेवा में आजाद सिंह राठौड़, जरनैल सिंह राठौड़ सहित बच्चे व महिलाओं के सहयोग से शाम को दूध लंगर से पहले अरदास की, मंगलवार शाम को भी दूध लंगर चलाया गया था इस मौके पर सैकड़ों लोगों में प्रसादी पाई






