बसंत पंचमी पर फूलों की खुशबू से महक उठा सकट का रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर, राम व श्याम दरबार की फूल बंगला झांकी सजाई
सकट. कस्बे की नदी किनारे स्थित रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में रविवार को बसंत पंचमी के मौके पर जय हनुमान जन उपयोगी सेवा संस्थान ट्रस्ट सकट से जुड़े दिल्ली के श्रद्धालु संजय मित्तल की ओर से मंदिर में विराजित राम व श्याम दरबार सहित गणेश जी, बद्री विशाल, रामेश्वर धाम, गणेश जी, हनुमान जी व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं की सुगंधित फूलों से फूल बंगला झांकियां सजवाई गई। फूल बंगला झांकी से रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर फूलों की खुशबू की महक से महक उठा। फूल बंगला झांकी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर के महंत रामाकांत जैमन ने बताया कि श्रद्धालु संजय मित्तल दिल्ली के द्वारा फूल बंगला झांकी सजवाने के साथ ही मंदिर में विराजित खाटू श्याम दरबार के लिए छत्र मुकुट एवं कानों के कुंडल भेंट किया गए। इस मौके पर उमाशंकर मेहरवाल, कालूराम प्रजापत,रूपकिशोर जैमन, बाबूलाल चौबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट