बसंत पंचमी पर हुआ सरस्वती पूजन, हुए यज्ञोपवीत संस्कार
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन
कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में रविवार को बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने घरों और मंदिरों में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। विशेषकर लोगों ने मां सरस्वती का पूजन कर सद्बुद्धि का आशीर्वाद लिया। साथ ही विभिन्न जगहों पर यज्ञोपवीत संस्कार भी हुए। बसंत पंचमी को ऋतुराज बसंत के आगमन का प्रतीक माना जाता है। रविवार को ऋतुराज बसंत के आगमन का प्रतीक बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। पर्व पर श्रद्धालुओं की ओर से देवी-देवताओं को जौ चढ़ाए गए। घरों में विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए गए। वहीं, कस्बे के विभिन्न मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। दिन भर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लोगों ने मां सरस्वती सहित अन्य देवी-देवताओं की पूजा की और श्रद्धा भाव से जौं चढ़ाए। सबकी खुशहाली व विद्या प्रदान करने का आशीर्वाद मांगा। वहीं, किसानों ने जौ चढ़ाकर बेहतर फसल व उपज की कामना की। बसंत पंचमी के पर्व पर यज्ञोपवीत संस्कार भी हुए।