उदयपुरवाटी में नामदेव समाज के अध्यक्ष बने मुरारीलाल थेपड़ा:समाज के लोगों ने की खुशी जाहिर
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
नामदेव समाज की बैठक रविवार को नामदेव मंदिर में आयोजित हुई l इस अवसर पर समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया l जिसमें मुरारीलाल थेपड़ा को अध्यक्ष बनाया गया है l नामदेव समाज की बैठक में समाज की दिशा और दशा पर चिंतन किया गया l समाज के लोगों ने विचार प्रकट किया बैठक में तय किया गया कि समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों और अच्छे अंक लाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा l मुरारी लाल थेपड़ा को अध्यक्ष बनाए जाने पर समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की है l इस दौरान मुरारीलाल थेपडा अध्यक्ष , रंजीत उपाध्यक्ष ,अनिल थेपड़ा मंत्री ,देवेंद्र बाटु संगठन मंत्री, राकेश कुमार प्रबंधक ,शशिकांत कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं l इसके अलावा चौथमल बाटुल ,सांवरमल बाटु, शंकरलाल कोकचा, विश्वनाथ ,गणपत राम थेपड़ा, बुधराम थेपड़ा ,तुलसीराम थेपड़ा, सांवरमल गदैया ,मधुसूदन आदि को सदस्य बनाया गया है l