सुमेरपुर प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला सुमेरपुर ने जीता, 41 हजार व ट्रॉफी से नवाजा
सुमेरपुर(बरकत खा)
नगर के शिक्षा क्रांति रंगमंच मैदान में आयोजित 5 दिवसीय सुमेरपुर प्रीमियर लीग 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार शाम 6 बजे मुख्य अतिथि पुर्व सुमेरपुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी, पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा के सानिध्य में आयोजित हुआ। आयोजकों ने बताया कि 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मेवाडा ने खिलाडियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की नसीहत दी। उन्होंने खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि फीट व तंदुरूस्त रहने के लिए नियमित खेलो से जुड़े रहें। आयोजकों ने बताया कि फाइनल मुकाबला सुमेरपुर प्रीमियर लीग एवं के अबूंदा क्रिकेट क्लब शिवगंज टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवगंज टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 87 रन बनाए। रनो का पीछा करने उतरी सुमेरपुर टीम ने 7.4 ओवर में 88 रन बनाकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि मेवाडा सहित अतिथियों द्वारा विजेता टीम को 41 हजार नकद, ट्रॉफी एवं उपविजेता शिवगंज टीम को 21 हजार नकद राशि व ट्रॉफी से नवाजा गया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच रोहित कंडारा रहें। वही मैन ऑफ द सीरिज रहें रोहित चांवरिया को 3100 रू इनाम राशि देकर पुरूस्कृत किया गया। इस मौके पर शैतान कुमार, संजय, दिनेश मीणा, जसवंत बलवना, अल्केश परिहार सहित अन्य मौजूद रहें।