प्रयागराज में संगम स्थल पर सीकर संभाग एवं नीमकाथाना को पुनः जिला बनाने की मांग को लेकर यज्ञ में दी आहुतियां
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
प्रयागराज में संगम स्थल पर सेक्टर नंबर 21 खाक चोक त्रिवेणी तट पर बजरंगधाम झड़ाया द्वरा लगाए गए अन छेत्र में समाजसेवी मदनलाल भावरिया के नेतृत्व में शेखावाटी के गणमान्य लोगों द्वारा नीमकाथाना को पुनः जिला व सीकर को पुनः संभाग बनाने के लिए राजस्थान की भजनलाल सरकार को चेतावनी देने के लिए वेदों के मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुति दी।
समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर चेतावनी यज्ञ सम्पन्न होने पर बातचीत करते हुए बताया कि नीमकाथाना को जिला बनाने की माँग पिछले 72 वर्षो से हो रही थी। इसके लिए 90 के दशक में पुरानाबास के स्व ओमप्रकाश साई ने साल भर भूख हड़ताल कर अपने प्राण त्यागने तथा 2023 जनवरी की हाड कपा देने वाली सर्दी में हजारों लोगों ने नीमकाथाना से जयपुर तक कि पद यात्रा की तब जाकर गहलोत सरकार ने अपने 2023 के अंतिम बजट में नीमकाथाना को जिला व सीकर को संभाग घोसित किया l लेकिन भजनलाल सरकार ने 28 दिसम्बर 2024 को इनको समाप्त कर दिया ।
नीमकाथाना को जिला व सीकर को सम्भाग निरस्त करने पर शेखावाटी के लोगों में भारी रोष है जिसका 13 जनवरी 2025 को रामलीला मैदान में बड़ी रैली कर विरोध जताया था । 14 जनवरी 2025 जनवरी को प्रयागराज के संगम स्थल राजस्थान सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया जहाँ वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष जगदीस जाखड़, दलेलपुरा के समाजसेवी व इंसानियत ग्रुप के संस्थापक कैप्टन राम निवास ताखर, गोविंदपुरा से भगवान सहाय यादव, पचलंगी से मुक्तिलाल सैनी सहित सैकड़ों लोगों ने सद्बुद्धि यज्ञ में आहुति देकर भगवान से प्रार्थना की ताकि राजस्थान सरकार को सद्बुद्धि मीले और नीमकाथाना को पुनः जिला व सीकर को संभाग घोसित करे। 30 जनवरी 2025 को युवाओं ने नीमकाथाना में चक्का जाम का आव्हान किया जिसमें नीमकाथाना व आसपड़ोस के गाँव गोड़ावास, कोटड़ा, गोरधनपुरा, पचलंगी, झड़ाया, सिरोही, भूदोली, दलेलपुरा, चला, पापड़, बघोली से हजारो लोग ने नीमकाथाना के चारों और से चक्का जाम किया ताकि नीमकाथाना को जिला व सीकर को पुनः संभाग बनाया जा सके।
इन बातों का सरकार पर अभीतक कोई सकारात्मक प्रभाव नही होने पर प्रयागराज में संगम स्थल पर समाजसेवी मदनलाल भावरिया के नेतृत्व में शेखावाटी के सेकड़ो श्रद्धालुओं ने चेतावनी यज्ञ का आयोजन कर आहुति दी जिसमें राजस्थान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार शेखावाटी के लोगो की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जल्दी से जल्दी नीमकाथाना को पुनः जिला व सीकर को पुनः संभाग बनाया नही तो बड़े आंदोलन के लिए लोगो को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।