बसंत पंचमी के पावन उत्सव पर महाराणा प्रताप छात्रावास को फर्श और पंखे दिए भेंट
वैर भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
महाराणा प्रताप छात्रावास कार्यकारिणी, द्वारा अवगत कराया गया कि हर वर्ष की तरह बसंत पंचमी के पावन उत्सव पर महाराणा प्रताप छात्रावास आदर्श विद्या मंदिर रंजीत नगर भरतपुर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और सभी बच्चों द्वारा मां सरस्वती की वंदना पूरे लय और ताल के साथ की गई।
छात्रावास के बच्चों द्वारा इसी क्रम में शाम को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख हवन किया गया और सरस्वती वंदना करते हुए हवन के अंत में आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से आए हुए मयंक रावत और नेहा रावत ने भाग लिया। बसंत पंचमी कार्यक्रम को विधि-विधान और हर्षोल्लास से मनाने के लिए महाराणा प्रताप छात्रावास के सभी बच्चों ने पीत वस्त्र धारण किए हुए थे और बच्चे मां सरस्वती की पूजा करने के लिए विशेष तैयारियां कर रहे थे। इस अवसर पर महाराणा प्रताप छात्रावास के संरक्षक गोविन्द गुप्ता, अधीक्षक बीरेंद्र बिष्ट, रजनी बिष्ट, संजय अग्रवाल, तथा छात्रावास में निवास कर रहे सभी बच्चे उपस्थित रहे। इसके बाद छात्रावास के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन-कीर्तन तथा देशभक्ति के गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। अंत में छात्रावास में निवास कर रहे विकास तथा प्रज्ञा बिष्ट का जन्मदिन मनाया गया। छात्रावास की समस्त कार्यकारिणी द्वारा विकास तथा प्रज्ञा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित करते हुए दोनों के खुशहाल स्वस्थ और निरोगी जीवन तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से आए हुए मयंक रावत और नेहा रावत द्वारा भरतपुर की हरिजन बस्ती में संचालित महाराणा प्रताप छात्रावास में पढ़ने वाले बच्चों के लिए दो फर्श तथा दो पंखे का सहयोग किया गया तथा उम्मीद की गई कि बच्चों को बैठने की व्यवस्था है होने के बाद अब बच्चे बेहतर तरीके से पढ़ पाएंगे। छात्रावास के संरक्षक गोविन्द गुप्ता जी ने मयंक रावत तथा नेहा रावत का आभार व्यक्त करते हुए दोनों को छात्रावास से जुड़े रहने की अपील की।