2.15 घंटे भू-नमन आसन कर देवांगी ने बना डाला विश्व रिकॉर्ड:खैरथल की 9 वर्षीय बेटी आयुष मंत्रालय की योग वॉलेंटियर

Feb 3, 2025 - 19:26
 0
2.15 घंटे भू-नमन आसन कर देवांगी ने बना डाला विश्व रिकॉर्ड:खैरथल की 9 वर्षीय बेटी आयुष मंत्रालय की योग वॉलेंटियर

खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
     स्वस्थ रहने के लिए अब दुनिया के हर हिस्से में लोग योगासन करते हैं। कठिन अभ्यास से ही इन्हें ठीक से करना सीख पाते हैं, लेकिन खैरथल की नन्हीं देवांगी महज 7 वर्ष की उम्र में इतनी पारंगत हो गई कि विश्व रिकार्ड तक बना डाला। देवांगी ने 2 घंटे 15 मिनट तक लगातार भू-नमन आसन करते हुए यह उपल ब्धि अर्जित की। जिसके बाद भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने देवांगी को सर्टिफाइड योग वालेंटियर नियुक्त किया है। वह भारत सरकार से प्रमाणित सबसे कम उम्र की योग शिक्षिकाओं में से एक हैं। अब नौ वर्ष की हो चुकी देवांगी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर योग ट्रेनिंग दे रही है। ब्लॉक से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका प्रदर्शन नामित रहा है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज हुआ है। देवांगी ने एकपाद स्कंधासन में 34 मिनट 15 सेकंड के दो विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए है। देवांगी 4 बार जिला स्तर योगासन में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल जीत चुकी है। जयपुर में प्रदेश स्तरीय आठवी जयपुर योग लौग चैंपियनशिप के ओपन चैलेंज में गोल्ड प्राप्त कर चुकी है। इतनी कम उम्र में देवांगी को योगासन के क्षेत्र में इतने मेडल, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र मिल चुके हैं कि घर के शो-केस में जगह नहीं बची है। देवांगी का कहना है कि निरोगी काया के लिए योग बहुत जरूरी है, जिसके लिए सभी को समय निकालना चाहिए। भू नमन आसन के नियमित अभ्यास से पाचन क्रिया में सुधार आता है। अस्थमा के रोगियों के लिए भी लाभदायक है। इससे पैरों की मांसपेशियों मजबूत होती है।

चार वर्ष की उम्र में शुरू किया योगाभ्यास -
     देवांगी की मां उषा ने बताया कि 2019 में कोरोना काल में 4 वर्ष की उम्र में सखैरथल में छत्रपति शिवाजी योग एवं मार्शल आर्ट कोचिंग सेंटर पर योगाचार्य हरिओम सैनी के पास योग सीखना प्रारंभ किया। जिसके बाद 7 वर्ष की उम्र में पहला तथा 9 वर्ष की उम्र में दूसरा विश्व रिकॉर्ड बनाया।

पीएम मोदी मेरी प्रेरणा, उनसे मिलने का सपना-देवांगी
     कक्षा 4 में पड़ने वाली देवांगी ने बताया कि उसका एकमात्र सपना प्रधानमंत्री मोदी से मिलना है। देवांगी के पिता गोविंद राम ने बताया कि देवांगी कहती है कि पीएम मोदी उनकी प्रेरणा हैं। इसलिए संतुष्टि तब होगी जय उसे प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का सपना पूरा होगा। वह पीएम मोदी को पत्र भेज चुकी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................