खैरथल-मातौर रोड परशुराम भवन में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना से पूर्व हुआ भूमि पूजन
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
शहर के मातौर रोड परशुराम भवन में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना से पूर्व भूमि पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंडित अभिनव शर्मा की ओर से मंत्र उच्चारण कर भूमि पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। विदित रहे कि भामाशाह पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बृजनंदन अवस्थी एवं उनकी धर्मपत्नी शारदा देवी अवस्थी द्वारा 29 अप्रैल, मंगलवार को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना एवं भंडारे का आयोजन परशुराम भवन मातौर रोड पर उनकी ओर से किया जाएगा। इस अवसर पर भामाशाह बृजनंदन अवस्थी, शारदा देवी अवस्थी, विष्णु दत्त शर्मा, प्रेम कौशिक, रविंद्र शर्मा, अमित शर्मा, परमानंद, देवेंद्र वत्स, सुरेश शर्मा, अंकित लाटा, संजय शर्मा, मोहन लाल शर्मा पूर्व पार्षद, मनोज, दिनेश कौशिक, राकेश, बिल्लू, लवनीश आदि ब्राह्मण समाज के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।